Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

बिस्कुट की आड़ में विदेशी शराब का कारोबार, ट्रक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, दूसरा फरार

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद एसआई राजेश कुमार सिन्हा ने बिस्कुट की आड़ में शराब लदे मिनी ट्रक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। मौके से दूसरा साथी अंधेरे व जंगली रास्तों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि झारखण्ड से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच चौबीसों घण्टे समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग एवं पुलिस बल के सहयोग से किया जाता है। उत्पाद एसआई राजेश कुमार सिन्हा एवं सुरक्षा बलों के सहयोग से झारखण्ड की ओर से आ रही मिनी ट्रक संख्या डब्लू बी 23ई 6015 को जांच हेतु रोका गया।ट्रक का तिरपाल हटाकर जांच किये जाने पर टॉप बिस्कुट के कार्टूनों के नीचे कुल 369 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।

जब्त शराब में रॉयल प्लेयर व्हीस्की के 750 एमएल के 77 कार्टून,375 एमएल के 126 कार्टून,180 एमएल के 75 कार्टून,रॉयल सन व्हीस्की के 750 एमएल के 72 कार्टून,375 एमएल के 16 कार्टून एवं रिच एंड रेयर व्हीस्की के 750 एमएल के तीन कार्टून शराब बरामदया गया । कुल बोतलों की संख्या 8832 है। शराब की कुल मात्रा 3294 लीटर है जिसका बाजार मूल्य लगभग 35 लाख आंकी जा रही है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के सुमेरगंज निवासी अजय राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।मौके से साथ रहे एक व्यक्ति अंधेरे व जंगली रास्तों के सहारे फरार हो गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।