पंचायत सरकार भवन से लिखी जाएगी पंचायत के विकास की गाथा, बढ़ेगी वार्ड सदस्य की जिम्मेवारी- राय
छपरा : वार्ड सदस्य और मुखिया आपसी सामंजस्य से पंचायत और गाँव का विकास करेंगे। वार्ड सदस्य की जिम्मेवारी बढ़ेगी इसके लिए तैयार रहें, प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी और सोलर लाइट लगेंगे। उक्त बातें स्थानीय निकाय के निवर्तमान पार्षद ई सचिदानंद राय ने कही।
बनियापुर के कराह पंचायत के गायत्री बच्चन उत्सव वाटिका में पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए राय ने कहा कि अब शहर की सारी सुविधाएं ग्राम पंचायत के वार्ड में मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गाँव के विकास के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने कई महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन वार्ड सदस्यों के माध्यम से कराने वाली है, जिससे गाँव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और वार्ड सदस्यों को भी रोजगार मिलेगा।
उन्होंने बताया कि नल जल योजना के तर्ज पर कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चलाने की रूप रेखा तैयार कर उसे मूर्त रूप देने की कवायद में विभाग जुटी हुई है। जिसमें वार्ड सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतो में पंचायत सरकार भवन के माध्यम से विकास कार्यो का रूप-रेखा तैयार कर उसे जमीन पर उतारने का कार्य करेगा।
पंचायत के लिए बीडीओ के समकक्ष पदाधिकारी की नियुक्ति प्रखण्ड कार्यालय में की गई है, प्रखण्ड कार्यालय के तर्ज पर ग्राम पंचायत सरकार कार्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति होगी, ऐसे में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी बढ़ेगी, इसके लिए आपको तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि मुखिया और वार्ड सदस्य मिल-जुल कर कार्य करें तो पंचायत में विकास की गति तेज होगी, तब ही पंचायती राज व्यवस्था की कल्पना साकार होगी।
सच्चिदानंद राय आज बनियापुर के पिरौटा, पिठौरी, हरपुर, कराह, कामता और गोआ पिपरपाती पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सभी पंचायतों के वार्ड, मुखिया सदस्य उपस्थित रहे।