कब देंगे! विकास पुरूष बिहारियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जैसी सौगात : चिराग
पटना : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 341 किलोमीटर लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सौगात में दी, जो कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होकर गाजीपुर तक पहुंचेगा। जिसे बनाने में 22 हजार 497 करोड़ रुपये का अनुमानित लागत आया है। यह एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर निकलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में इसकी आधारशिला आजमगढ़ से रखी थी।
पीएम मोदी आज दोपहर एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के लिए एक बजे इस एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान सी-130जे हरक्युलिस से पहुंचे। उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
आपको बता दें अभी एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों को फिलहाल टोल टैक्स नहीं देना होगा और वे 9 जिलों के साथ महज 10 घंटे में गाजीपुर से दिल्ली पहुंच जायेंगे। साथ ही राजधानी से पूर्वांचल के आखिरी छोर तक सीधी कनेक्टिविटी के अलावा यूपी के साथ बिहार का भी रास्ता आसान होगा। प्रदेश की राजधानी से तो सीधा जुड़ाव होगा ही। वहीं आगरा-लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली पहुंचना भी बहुत आसान हो जाएगा।
बिहार के युवा नेता लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग़ पासवान ने प्रधनमंत्री कार्यालय ( @PMOIndia ) और मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश ( @CMOfficeUP ) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए धन्यवाद देते हुए बिहार के विकास पुरुष कहे जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा-सीधा तंज करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बिहार के लोग भी दिल्ली से बिहार की सीमा तक तुरंत पहुंच सकेंगे। लेकिन उसके आगे बिहार में ऐसी सड़क क्यों नहीं ? बिहारियों को ऐसी सड़क नसीब हो इसके लिए नीतीश जी को और कितना लंबा कार्यकाल चाहिए ?
मालूम हो कि चिराग पसवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लंबे कार्यकाल बीत जाने के बाद भी अपेक्षित विकास नहीं होने को लेकर लगातार हमला करते रहते हैं। जिसमें शिक्षा, सड़क, कानून व्यवस्था उद्योग आदि को लेकर लगातार मुखर रहते हैं।