Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नालंदा पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

अपराधियों का बोलबाला, लूला हुआ पुलिस वाला

पटना : बिहार में इनदिनों अपराधियों की बांछे खिली हुई है साथ ही मनोबल भी सातवें आसमान पर है। इसका कारण ये है कि बिहार की सारी पुलिस सरकार की शराबबंदी को सफल बनाने में जुटी हुई है। जिससे अपराधियों को अपराध करने में किसी तरह की कोई परेशानी या रोक-टोक का सामना किए बिना दिन दहाड़े किसी भी घटना को सीना तानकर अंजाम तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। चाहे वो लूटा का मामला हो या फिर किसी की हत्या की।

जदयू नेता को दिनदहाड़े मारी गोली

मामला बिहार के नालंदा जिले की है, जहां अपराधियों ने जदयू नेता राजेश कुमार उर्फ चट्टू महतो की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये।

मुख्य सड़क को जाम कर लोगों ने किया जमकर हंगामा मचाया

ऐसा बताया जा रहा है कि नालंदा के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बेलदरियापर गांव के पास पहले से घात लगाये बैठे बदमाशों ने बाइक सवार जदयू(JDU) नेता पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। जिससे घटनास्थल पर ही जदयू नेता की मौत हो गयी। मृतक की पहचान फगुनीपुर गांव निवासी राजेश के रूप में हुई है। जो ठेकेदारी का काम करते थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया।

गांव के ही दबंग ने की हत्या

परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक दबंग द्वारा आम रास्ता पर बाउंड्री कर उसे बंद करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसमें गांव वालों के साथ-साथ राजेश (मृतक) भी इसका विरोध कर रहा था। शायद इसी को लेकर उसकी हत्या की गयी है। परिजन इस मामले में पुलिस की मिलीभगत की भी बात कह रहे हैं।

डीएसपी ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा

वही अपनी मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर के खूब हंगामा किया। घटना और हंगामा की सूचना मिलानेपर मौके पर पहुंचे हिलसा डीएसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर लोगों को गुस्सा शांत हुआ और यातायात बहाल किया जा सका। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

ऐसा लग रहा है कि बिहार की पुलिस सिर्फ वेतन भोगी हो गई है और सरकार की शराबबंदी को लेकर घर-घर जा कर बाथरूम और बेडरूम में झांककर खुद की पीठ थपथपा रही है।