Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिक्षा

पटना कॉलेज बीएमसी में इंडक्शन मीट, समन्वयक बोलीं— बिना किसी डर-शंका के कक्षा में आएं विद्यार्थी

पटना: पटना कॉलेज के स्नातक जनसंचार विभाग (बीएमसी) में सोमवार को नए बैच का इंडक्शन मीट हुआ। हिंदी विभाग की अध्यक्ष एवं बीएमसी की समन्वयक डॉ. कुमारी विभा ने अपने संबोधन में कहा कि नए बैच के छात्र-छात्राओं के मन में कॉलेज व विभाग को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं रहती हैं। लेकिन, उन्हें किसी प्रकार के डर अथवा शंका में रहने की आवश्यकता नहीं है। कैंपस में अनुशासन से लेकर पाठ्यक्रम तक को लेकर कॉलेज प्रतिबद्ध है। कोई भी समस्या होने पर विद्यार्थी नि:संकोच विभाग के शिक्षकों से अपनी बात कह सकते हैं। नए बैच के विद्यार्थी अगले तीन सालों में बहुत कुछ लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली में वर्ष में दो बार परीक्षाएं होतीं हैं, इसलिए तत्परता से पाठ्यक्रम को पूरा करने की आवश्यकता है।

डॉ. विभा ने कहा कि जनसंचार एक ऐसा विषय है, जिसमें अकादमिक शिक्षण के साथ-साथ व्यवहारिक अनुभव भी जरूरी होता है। अच्छी बात यह है कि विभाग में जो शिक्षक हैं, वे अपने-अपने क्षेत्र के पेशेवर भी हैं। इसलिए यहां विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपोजर भी मिलता है। जनसंचार के शिक्षक डॉ. गौतम कुमार ने कहा कि नया बैच बीएमसी का 15वां बैच है। इतने वर्षों में इस विभाग के छात्र-छात्रा देश के श्रेष्ठ मीडिया हाउस में अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त सरकारी सेवाओं में भी यहां के कई विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इतने लंबे समय तक इस विभाग में बतौर शिक्षक कार्य करना आत्मिक सुख देने वाला है।

विभाग के शिक्षक मुदसिर सिद्दीकी ने नए बैच के विद्यार्थियों को सेमेस्टर वार सिलेबस की जानकारी दी और वर्ग संचालन के समयादि के संबंध में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के उपयोग में आने वाले कंप्यूटर लैब, कैमरे, लाइट व अन्य उपकरणों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि ये सारे उपकरण विभाग में उपलब्ध हैं, जिसका आवश्यकता अनुसार यहां के विद्यार्थी उपयोग कर अपने कौशल को निखार सकते हैं। इंडक्शन मीट में हिंदी विभाग की शिक्षिका नम्रता कुमारी, जनसंचार विभाग के शिक्षक प्रशांत रवि, रचना सिंह एवं प्रशांत रंजन समेत विभिन्न सत्रों के विद्यार्थी उपस्थित थे।