सुशासन की सरकार में प्रशासन असुरक्षित, बेखौफ बालू और गिट्टी माफिया ने डिप्टी कलेक्टर पर किया हमला

0

नवादा : जिले के डिप्टी कलेक्टर के काफिले पर हमला हुआ है। इस हमले में डिप्टी कलेक्टर विश्वजीत कुमार की सरकारी गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-31 पकरिया मोड़ के पास की है। बताया जाता है बालू और गिट्टी माफियाओं के अवैध रूप से ढुलाई कर रहे ट्रकों को कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया था। ट्रकों को जब्त कर जब लाया जा रहा था, तभी अपराधियों ने काफिले पर हमला कर दिया। अपराधी ट्रकों को प्रशासन के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की।

घटना के वक्त डिप्टी कलक्टर विश्वजीत कुमार अवैध खनन व परिवहन के आरोप में बिना कागजात पाये गये चार गिट्टी लदे ट्रकों को जब्त कर मुफस्सिल थाना आ रहे थे। डिप्टी कलक्टर विश्वजीत नवादा के खनिज विकास पदाधिकारी के प्रभार में बताये जाते हैं। इसी बीच एंट्री माफिया अरुण मुखिया अपने गुर्गों के साथ एक कार में पकड़िया मोड़ पर पहुंचा और जब्त कर लाये जा रहे गिट्टी लदे ट्रकों को जबरन छुड़ाने की कोशिश की।

swatva

इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर द्वारा ट्रकों को छुड़ाने की कोशिश का विरोध करने पर माफियाओं ने उसके साथ मारपीट की। तब तक मुफस्सिल पुलिस की गश्ती पार्टी घटनास्थल पर पहुंच गयी। इसके बाद इंट्री माफिया अपने गुर्गों के साथ वहां से भाग निकला। सूचना पर मुफस्सिल एसएचओ लालबिहारी पासवान अतिरिक्त पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और इंट्री माफियाओं की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की , परंतु कोई सुराग नहीं मिल सका।

बता दें इसके पूर्व रजौली में इनके द्वारा हमला कर ट्रकों को छुङाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की जा चुकी है, फिलहाल वे न्यायालय से जमानत पर बाहर रहकर अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here