राय की चौधरी से मांग, दोगुना हो पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का मानदेय, पेंशन व भत्ता की हो व्यवस्था
पटना : भाजपा नेता एवं बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य ई सच्चिदानंद राय ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के मानदेय को दोगुना करने तथा पेंशन व भत्ता की व्यवस्था करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
राय की मांग पत्र पर विचार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इसपर सहानुभूति पूर्वक सरकार विचार करेगी। इस दौरान सच्चिदानंद राय ने मंत्री से विमर्श के दौरान बदली हुए परिस्थितियों में त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के कन्धों पर जिम्मेदारी के बोझ की चर्चा की। उन जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का अपना पूरा समय समाज गाँव व अपने पंचायत को देना पड़ता है
राय ने कहा कि सरकार के अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था के आधार स्तम्भ वार्ड पार्षदों तक के पारिवारिक दायित्वों का ख्याल रखना आवश्यक है। ग्राम गौरव के माध्यम से अपने प्रदेश व देश को परम वैभव तक पहुँचा सकते हैं I
सभी पंचायतों में होगी geotagged की व्यवस्था
सच्चिदानंद राय ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से कहा कि पंचायतों की व्यवस्था सुदृढ़ व् सुचारू रखने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की नियमानुकूल उपस्थिति पंचायतों में करने की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए पंचायतों में नियुक्त सरकारी कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति अनिवार्य है। यह व्यवस्था कारगर तभी हो सकती है, जब पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की उपस्थिति का अनुमोदन करने का अधिकार हो। इससे नियमित उपस्थिति व कार्य का ठीक ढंग से संचालन की कार्य संस्कृति बढ़ेगी। राय ने बताया कि मेरे इस प्रस्ताव पर मंत्री सम्राट चौधरी ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही सभी पंचायतों में geotagged उपस्थिति की व्यवस्था हो जाएगी, जिससे पारदर्शी तरीके से पंचायत कर्मियों के कार्य एवं उपस्थिति सुनिश्चित किया जा सकेगा।
15 दिसम्बर से पहले होगा सभी बकाया भत्तों का भुगतान
पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के बकाए भत्ते को लेकर सच्चिदानंद राय ने सम्राट चौधरी से भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की। इसको लेकर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का बहुत दिन से बकाया भत्ता का भुगतान इस महीने में हो जायेगा। इसके लिए सरकार ने कोष की व्यवस्था कर दी है तथा यह आदेश भी निर्गत कर दिया है कि 15 दिसम्बर से पूर्व सभी बकाया भत्तों का भुगतान कर दिया जाये।