Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया देश-विदेश बिहार अपडेट

बेखौफ नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाया, कहा- बदला हुआ पूरा

गया : सुशासन का दावा करने वाली सरकार इन दिनों कानून व्यवस्था को लेकर हाशिए पर है। प्रतिदिन अपराध की घटना को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है। ताजा मामला गया से जुड़ा है। जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के मोंनबार गांव में शनिवार की रात बेखौफ नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो महिला समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने सरयू सिंह भोक्ता का घर डायनामाइट लगा कर ध्वस्त कर दिया और घर में आग लगा दी है।

घटना के बाद नक्सलियों ने एक पर्चा छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि सात माह पूर्व मोंनबार गांव में चार बड़े नक्सली नेताओं को सरयू सिंह भोक्ता की महिलाओं ने जहर देकर हत्या की थी। इसका बदला पूरा हुआ। साथ ही चार नक्सली छुपने की सूचना भी दी गई थी। उस वक्त नक्सली नेता अमरेश, सीता, शिवपूजन एवं उदय की हत्या की गई थी। इन नक्सली नेताओं की हत्या का बदला लिया गया है।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। क्योंकि, नक्सलियों द्वारा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की जा चुकी है। जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया और इमामगंज प्रखंड में 24 नवंबर को पंचायत चुनाव का मतदान होना है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

वहीं, इस घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव में व्यवधान पैदा करने के लिए नक्सलियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है। लेकिन, पुलिस पूरी मुस्तैदी से नक्सलियों को पकड़ने में जुटी हुई है।