किन्नरों ने दारोगा को पटककर छीना सर्विस रिवॉल्वर, जुर्माना के साथ देना पड़ा नेग का पैसा

0
प्रतीकात्मक तस्वीर।

पटना : किन्नरों का एक दल ने बेउर थाना में तैनात दारोगा दिनेश कुमार सिंह का जगनपुरा स्थित मकान में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और दरोगा का सर्विस रिवॉल्वर भी छीन लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामकृष्णनगर थाना पुलिस ने किसी प्रकार पंचायत करा दारोगा का सर्विस रिवॉल्वर दिलवा कर मामले को शांत किया।

किन्नरों ने की पांच हजार रुपए की मांग

दरअसल बेऊर थाना में तैनात दारोगा दिनेश कुमार सिंह जगनपुरा में अपना मकान बनाकर रहते हैं। जहां आज शनिवार को उनकी बेटी की शादी है। बेटी के विवाह का ख़बर मिलने पर चार पांच किन्नरों का एक दल उनके घर पहुंच नेग में पांच हजार रुपए की मांग करने लगा। लेकिन दरोगा ने ग्यारह सौ रुपए दिया लेकिन उन्होंने लेने से इंकार कर दिया साथ ही हंगामा करने लगे।

swatva

दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से किन्नरों को डराना चाहा

हंगामा होता देख दारोगा ने डराने के उद्देश्य से अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कहने लगे अगर नहीं भागा तो गोली मार देंगे। जिसके बाद किन्नरों ने अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया। चंद ही मिनट में चार-पांच दर्जन किन्नर दिनेश कुमार के घर आ धमके और घर पर धावा बोलते हुए दारोगा को वही पटक दिया और उनकी सरकारी रिवाल्वर छीन ली।

रामकृष्णनगर थाना पुलिस ने किया मामले को शांत

माहौल बिगड़ते देख शादी समारोह में मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी रामकृष्ण नगर थाने को दी। खबर मिलने के साथ ही रामकृष्णनगर थाना पुलिस जगनपुरा स्थित दारोगा के घर पहुंच किसी प्रकार से हंगामा कर रहे किन्नरों को समझाकर सरकारी हथियार वापस दिलवाया। करीब तीन घंटे की माथा पच्ची के बाद पुलिस ने किन्नर को शांत किया और जुर्माना लगाकर मुंह मांगी रकम देकर मामले को रफा दफा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here