स्पेशल का झंझट खत्म, अब पहले की तरह चलेंगी ट्रेनें, पटना जंक्शन से स्पेशल के नाम पर गुजरती थी इतनी गाड़ियां
पटना : देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद रेल मंत्रालय ने आम जनमानस को बड़ी राहत दी है। रेल मंत्रालय ने बीते दिन यह जानकारी दी है कि कोविड-19 के दौरान जो भी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित हो रही थी, उसे अब बंद किया जाएगा। यही ट्रेनें कोरोना से पहले जिस रूप में चलती थी उसी रूप में चलेंगी। इन ट्रेनों का किराया भी पहले के जितना ही होगा।
रेल मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी नियमित टाइम टेबल ट्रेनें, जो वर्तमान में एमएसपीसी (मेल एक्सप्रेस विशेष) और एचएसपी (हॉलीडे स्पेशल) ट्रेन सेवाओं के रूप में चल रही हैं, उन्हें नियमित नंबरों के साथ पुराने किराए पर संचालित की जाएगी। यात्रा की संबंधित श्रेणियों और ट्रेनों के प्रकार के अनुसार किराया लिया जाएगा। कोविड-19 का पालन करने की वजह से अनारक्षित कोच में टिकट बुक करवा कर ही सफर करना होगा और यही नियम आरक्षित कोच में भी लागू रहेंगे।
रेलवे की इस निर्णय से बिहार वासियों को भी काफी फायदा हुआ है। पटना जंक्शन से लगभग 230 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। जो कि सभी स्पेशल के नाम पर है। स्पेशल होने की वजह से यात्रियों से लगभग 30% अधिक किराया वसूला जा रहा था। वहीं, अब स्पेशल का टैग हटने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें 30% कम किराया देना पड़ेगा। इसके अलावा दानापुर मंडल से 42 पैसेंजर ट्रेन स्पेशल के नाम पर चलती है। इन ट्रेनों से भी स्पेशल का टैग हटने के बाद किराया कम होगा और फायदा आम लोगों को मिलेगा।