राजेंद्र बाबू के नाम से जानी जाएगी प्रयागराज लॉ यूनिवर्सिटी : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रतिमा पर शुक्रवार की सुबह माल्यार्पण करते हुए बड़ा ऐलान किया है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने देश के संविधान को बनाने का नेतृत्व किया है। वह 12 वर्ष तक देश के राष्ट्रपति रहे। उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू सादगी की मूर्ति थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद जी कुम्भ के दौरान तो आते ही थे, प्रत्येक वर्ष माघ मेले में कल्पवास के लिए भी प्रदेश आते थे। भारत की परंपरा और आस्था के प्रति उनका अटूट लगाव था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रयागराज में प्रदेश में बनने वाला नया नेशनल लॉ विश्वविद्यालय, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगा। प्रयागराज में इसके निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
वकालत करते हुए स्वतन्त्रता आंदोलन से जुड़े रहे
बता दें कि, राजेंद्र बाबू ने एलएलएम की डिग्री ली थी। वे वकालत करते हुए स्वतन्त्रता आंदोलन से जुड़े रहे। इसलिए अब नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का नाम डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगा। यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया है।
देशभर में लॉ यूनिवर्सिटी का बहुत महत्व
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशभर में लॉ यूनिवर्सिटी का बहुत महत्व है और युवा जो कि विधि के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश पाना बहुत अहम है। लखनऊ में भी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय है। इसके अलावा बेंगलुरु, जोधपुर, कोलकाता ऐसे ही कई अन्य शहरों में अहम विधि विश्वविद्यालय स्थापित हैं, जहां क्लैट प्रवेश परीक्षा के तहत विद्यार्थियों का विधि कोर्सो में प्रवेश होता है और यहां से वे अपनी वकालत की शुरुआत करते हैं।
वहीं, अब प्रयागराज में उत्तरप्रदेश सरकार ने विधि विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रयास शुरू कर दिया है। जिसका नाम डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रखा जाएगा।
पहले शिक्षक, फिर अधिवक्ता बनें राजेंद्र बाबू
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहले शिक्षक थे। फिर अधिवक्ता हुए। यानी प्राध्यापक पद को छोड़ करके उन्होंने उस समय लॉ की डिग्री ली थी। अधिवक्ता की अच्छी खासी प्रैक्टिस करते हुए हमारे गांधीजी के उस समय के स्वाधीनता आंदोलन के साथ जुड़ कर के भारत की स्वाधीनता के लिए भी निरंतर कार्य करते रहे। इसीलिए सरकार ने इस बात को यहां पर तय किया है कि उत्तर प्रदेश के अंदर बनने वाला हमारा नया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का नाम डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के नाम पर होगा।
इस कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक विधायक डॉक्टर नीरज बोरा के अलावा कई अन्य अहम लोग मौजूद रहे.