पैदल चलकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे CM नीतीश
पटना : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय से पैदल चलकर बिहार विधानमंडल भवन पहुंचे। विधानमंडल के विस्तारित भवन होते हुए सीएम सदन में प्रवेश किए। इस दौरान उनके साथ कोई अन्य मंत्री तो नजर नहीं आए लेकिन कई अधिकारी और सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे हैं।
मालूम हो कि सचिवालय के ठीक बगल में विधानसभा का विस्तारित भवन स्थित है। आम तौर पर मुख्यमंत्री कम दूरी के लिए इलेक्ट्रिक कार से ही सफर करते हैं लेकिन शुक्रवार को वे पैदल ही चलते नजर आए।
बता दें कि, आज बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है। इसके साथ ही देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का आज जन्मदिन भी है। इसी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने फैसला किया कि आज वह विधान मंडल तक पैदल यात्रा कर ही पहुंचेंगे। हालांकि विस में अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और परिषद में परिषद के सभापति ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विधानमंडल के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू हुई।