तेजस्वी का सरकार पर आरोप, कहा – राजनीतिक साजिश के तहत आनंद मोहन जेल में कैद
पटना : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन आनंद मोहन की रिहाई को लेकर मुद्दा गरमाया तो बिहार के नेता विपक्ष ने इसको लेकर सरकार पर जमकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक साजिश के तहत आनंद मोहन को जबरन जेल में रखी हुई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार राजनीतिक एजेंडा के तहत आनंद मोहन जी को जबरन जेल में रखी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री का नाम एफआईआर में आया है इसके बाबजूद उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लेकिन हमारे कार्यकर्ता को साजिश के तहत मुकदमों में फंसाया गया।।कुछ लोगों की हत्या कर दी गई।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जिस तरीके से मंत्री ने जवाब दिया इससे साफ हो जाता है कि सरकार आनंद मोहन को लेकर पूरी तरीके से राजनीति कार रही है। उनको न्याय नहीं दे रही है। तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार अपने हित के अनुसार कार्य कर रही है। सरकार में सीधे तौर पर अपने लोगों को बचाने का काम हो रहा है।
बता दें कि, इससे पहले बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन ध्यानाकर्षण सूचना के तौर ललित यादव और चेतन आनंद के साथ ही साथ जेडीयू के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने समेत कई सदस्यों ने बिहार के विभिन्न जिलों में 14 वर्ष से ज्यादा की सजा काट चुके कैदियों को परिहार परिषद के द्वारा समय पर निर्णय नहीं लेने का मामला सदन में उठाया।
उन्होंने बताया कि राज्य भर के विभिन्न कारागारों में बड़ी संख्या में उम्र कैद की सजा प्राप्त कैदी 14 वर्ष की अपनी निर्धारित सजा पूरी करने के बाद भी राज्य परिहार परिषद् द्वारा समय पर निर्णय नहीं लेने के कारण जेलों में बेवजह निरूद्ध हैं।