Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

साधु-संतों को आतंकवादी बताकर ‘हिंदू-आतंकवाद’ का फर्जी नरेशन गढने में लगी है कांग्रेस- सुमो

पटना : कांग्रेस नेता और वकील सलमान खुर्शीद ने स्वरचित किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएस से की है। खुर्शीद के इस विचार पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के उपचुनावों में करारी हार और अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस हिंदुत्व को अपमानित कर अपना वोटबैंक मजबूत करने की राजनीति पर उतर आयी।

जिस पार्टी ने कभी कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार की निंदा नहीं की और आतंकवादियों का धर्म देख कर उनके खिलाफ चुप्पी साधी, उसके नेता संतों को आतंकवादी बताकर “हिंदू- आतंकवाद” का फर्जी नरेशन गढने में लगे हैं।

सुमो ने कहा कि साधु-संतो की तुलना इस्लामी कट्टरपंथियों से करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ कांग्रेस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। खुर्शीद ने अपनी किताब “सनराइज ओवर अयोध्या” में संतों के आंदोलन की तुलना आइएसआइएस और बोकोहरम जैसे क्रूर संगठनों से की है। जनेऊधारी ब्राह्मण राहुल गांधी बतायें कि क्या हिंदुओं का यह अपमान पार्टी की राय है?

ज्ञातव्य हो कि सलमान खुर्शीद ने स्वलिखित किताब सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ में दावा किया है कि साधु-संतों के दौर के हिंदुत्व को इसके आक्रामक स्वरूप से बदलने का प्रयास किया जा रहा है, जो बहुत हद तक आईएस और बोको हराम की विचारधारा से मिलता है।