नीतीश ने किस MLA को कह दिया – ‘आप इतनी सुंदर हैं’… मचा बबाल

0

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिगड़े बोल से एक बार फिर से नई समस्या उत्पन हो गई है। पिछले ही दिनों नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी को लेकर कही गयी बातें किपुलिस कहीं भी और किसी की भी तलाशी ले सकती है का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब एक बार फिर से एक नए विवाद ने तुल पकड़ लिया है।

दरअसल, सोमवार को हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में भाजपा की महिला विधायक निक्की हेमब्रम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद न केवल उन्हें कुछ विधायकों का विरोध झेलना पड़ा, बल्कि खुद बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को बीच बचाव के लिए उतरना पड़ा।

swatva

आप अपने विधान सभा क्षेत्र में नहीं जाती

एक टीवी मिडिया चैनल के रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक निक्की हेमब्रम ने महुआ की खेती में लगे लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार का मुद्दा उठाया। जिसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में टोकते हुए बोलना शुरू किया कि आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपको मालूम है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार बिल्कुल उल्टा है। फिर उन्होंने ये भी कहा कि आप अपने विधान सभा क्षेत्र में नहीं जाती हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कही गई इस बात के बाद इस बैठक में आए तमाम विधायक सन्न रह गए। उसके बाद बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने महिला विधायक निक्की हेमब्रम से बातचीत कर उन्हें समझाया ताकी यह मामला अधिक तुल न पकड़ सके। हालांकि स्वत्व समाचार इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

वहीं, टीवी मिडिया चैनल के रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम भाजपा विधायक दल में कई विधायकों ने निक्की हेमब्रम के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लहजे और शब्दों के चयन पर विरोध जाहिर किया। जिसके बाद मामले को शांत करने के लिए खुद बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल को आना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से बात कर उनको इस बारे में अवगत कराएंगे। हालांकि अब माना जा रहा है कि नीतीश कुमार जल्द इस मसले नाराजगी खत्म करने के लिए निक्की हेमब्रम को मुख्यमंत्री आवास बुला सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here