छठ महापर्व में महंगाई की मार से लोग हो रहे पस्त, बिचौलिया हो रहा मस्त
पटना : छठमहापर्व को लेकर जहाँ ट्रेनों, बसों में भीड़ बढ़ रही है। वहीँ सब्जी बाजार में आम दिनों से कहीं ज्यादा भीड़ देखने को मिल रहा है। बढ़ते भीड़ में सब्जियों का भाव भी आसमान छू रहा है। वैसे सब्जियों का भाव पिछले कई दिनों से बिहार में आये बाढ़ को लेकर बढ़ा हुआ था।
बताया जा रहा था कि सब्जियों की पूर्ती नहीं होने के कारन से भाव बढ़ा हुआ है। लेकिन, छठ महापर्व को लेकर सब्जियों के भाव में और ज्यादा उछाल देखने को मिल रही है। जबकि हाजीपुर, बिहारशरीफ और नालंदा से भी लोकल कद्दू व अन्य सब्जियां बाजार में आने लगी है।
बाजार में छोटा कद्दू जहाँ 50 रुपये प्रति पीस बिक रहा है, वहीं बड़ा कद्दू 70 से 100 रुपये तक बिक रहा है। नया आलू का भाव जहाँ 40 रुपये बिक रहा था वहीँ कल से लेकर आज तक जहाँ थोक भाव में 40 से 42 तक बेचा जा रहा है, वहीं लोकल में कहीं 45 तो कहीं कहीं 50 तक बिक रहा है। नहाय खाय का दिन गुजरने के बाद भी बाजार गर्म है। जिससे रसोई का बजट बिगड़ रहा है।
हर दिन के उपयोग में आने वाले सब्जियों में भी काफी उछाल देखने को मिल रही है। थोक मंडी में फूल गोभी जहाँ 30 से 40 रुपये पीस है वहीं खुदरा मंडी में 50 से 80 रुपये पीस बिका और अभी भी लगभग वही भाव जारी है। धनियां पत्ता खुदरा में 250 से 300, टमाटर खुदरा 90 से 100 रुपए प्रति किलो और पालक 70 से 80 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है।