पटना : बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके के सुल्तानपुर में वार्ड पार्षद डॉ. सुजीत कुमार की पत्नी के सिर में गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दरअसल सोमवार की रात एक शादी समारोह में जयमाला कार्यक्रम के दौरान बारातियों की ओर से जमकर हर्ष फायरिंग की गई। हर्ष फायरिंग में एक गोली पार्षद सुजीत की पत्नी की सिर में लग गई। गोली लगन से पार्षद की पत्नी की मौत हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जयमाला के दौरान स्टेज पर काफी लोग खड़े हैं। और बाराती में आए कुछ लोग फायरिंग कर रहे हैं। इसी बीच दानापुर के वार्ड पार्षद सुजीत की पत्नी सनी सिंह के सिर में एक गोली लग गई। जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है।
लोगों ने आननफानन में निजी नर्सिंग होम में पीड़िता को भर्ती कराया गया। जहां, मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद दो लोगो पवन कुमार और सुधीर कुमार को हिरासत में ले लिया है।
दानापुर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के मुताबिक पुलिस ने उसके पास से 2 राइफल और एक पिस्टल बरामद किया गया है। हालांकि वो दोनो रायफल लाइसेंसी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों के पास से राइफल की 100 गोलियां और पिस्टल की 65 गोलियां भी मिली है। इस तरह शादी में हर्ष फायरिंग करना लोगों को महंगा पड़ गया।