Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

शराबबंदी को लेकर भाजपा अध्यक्ष के बयानों से विपक्ष के आरोपों की पुष्टि- राजद

पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि शराबबंदी के सम्बन्ध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने अपने बयान से न केवल विपक्ष के आरोपों की हीं पुष्टि की है। बल्कि राज्य सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से यह साबित होता है कि शराबबंदी पर सरकार के अन्दर खुद मतभेद है। संजय जायसवाल द्वारा शराब के अवैध कारोबार में पुलिस की संलिप्तता स्वीकार कर प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

आज पुनः समस्तीपुर मे शराब की वजह से चार लोगों की मौत से यह साबित हो गया है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर जा चुका है।और इसके लिए सरकार खुद जिम्मेवार है। शुरू से हीं ऐसी घटनाओं के लिए छोटे कर्मियों को बलि का बकरा बनाया जाता रहा है और घोषणा के अनुरूप एक भी डीएम और एसपी और बड़े ओहदेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। स्थिति तो यह है कि इन घटनाओं का उद्भेदन करने वाले पत्रकारों को भी झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है।

ज्ञातव्य हो कि आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के 5 साल हो चुके हैं। अब इसकी सफलता और असफलता पर विचार करना बेहद जरूरी है।

डॉक्टर जायसवाल कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल होने का सबसे बड़ा कारण प्रशासन है। प्रशासन की मिलीभगत से बिहार में अवैध रूप से शराब का कारोबार जारी है। अपने संसदीय क्षेत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र पूर्वी चंपारण में अवैध शराब बिक्री की स्थिति भयावह है, यहां पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से शराब बिक्री का काम चल रहा है।