महिला जिला परिषद प्रत्याशी पर ASI ने तान दिया तमंचा, उग्र हुए समर्थक
मुजफ्फरपुर : बिहार में चल रहे त्रिस्तरीयर पंचायत चुनाव को लेकर हरदिन कोई न कोई मामला एक नई कहानी बनकर प्रकाश में आ रही है। हाल ही नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव का एक मामल प्रकाश में आया था। जहाँ डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन ने चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी थी। वहीँ आज एक मामला मुजफ्फरपुर, पारू प्रखंड के देवरिया पूर्वी स्थित प्राथमिक विद्यालय देवरिया बूथ संख्या 334 की में एक महिला जिला परिषद प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर ASI ने पिस्टल तान दी।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से प्रकाश में आया है। जिसमे ऐसा देखा जा रहा है कि जिला परिषद प्रत्याशी सीमा जायसवाल और उनके समर्थकों पर ASI पप्पू यादव पिस्टल हाथ में लेकर वर्दी और पिस्टल का धौंस दिखा रहे हैं और साथ खड़ी महिला सिपाही जो राइफल लिए मूकदर्शक बन सिर्फ देख रही है। बाहर से लोग चिल्ला रहे हैं कि गोली मारिएगा, मारिए। देखते हैं कितना पावर है। मामला संज्ञान में आने पर सरैया SDPO राजेश शर्मा ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।
इस संबंध में प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बताया कि सोमवार को बूथ पर वोटिंग चल रही थी। EVM पर सीमा के नाम के आगे कागज चिपका दिया गया था। इससे वोटर को नाम और चिह्न नहीं दिख रहा था। इसी बात को लेकर आपत्ति जताई गई तो ASI ने पिस्टल निकलकर तान दी। उसे देखकर महिला सिपाही ने भी राइफल तान दी।
बताया जाता है कि जब मामला और बिगड़ने लगा तब अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझकर शांत कराया गया। तब जाकर दोबारा वोटिंग शुरू की गई। SDPO ने बताया, ‘EVM पर कागज चिपकाने का आरोप बेबुनियाद है। ऐसा संभव नहीं है।