प्रधानमंत्री के सतत प्रयास से केदारनाथ धाम की भव्यता पुनर्जीवित हुई : अश्विनी चौबे

0

त्रासदी की रात केदारनाथ धाम में उपस्थित थे। महाप्रलयंकारी त्रासदी के परिवार के साथ प्रत्यक्षभोगी थे चौबे

पटना : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर केदारनाथ त्रासदी के पीड़ित परिजनों एवं साधु संतों के संगति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ से प्रसारित उद्बोधन को सपरिवार सुने।

इस मौके पर अश्विनी चौबे ने कहा कि “विशेष तौर पर मेरे लिए यह भावुक क्षण है। 2013 में आई केदारनाथ धाम में त्रासदी में सपरिवार प्रत्यक्ष भोगी रहा हूं। मेरे आंखों के सामने श्री आदि शंकराचार्य जी के समाधि स्थल को बाढ़ ने काफी क्षति पहुंचाई थी। मैं परिवार सहित जीवन मरण से कई दिनों तक वहां संघर्ष करता रहा।

swatva

मेरे साथ उस दिन तीर्थ यात्रा पर गए आधे से अधिक मेरे परिजन एवं सहयोगी त्रासदी के शिकार हो गए थे। उस प्रलयंकारी त्रासदी याद आज भी मानस पटल पर जीवंत है। तत्कालीन केंद्र एवं राज्य की कांग्रेस सरकार का रवैया बेहद ही उदासीन था। केदारनाथ से लौटने के उपरांत मैंने जंतर मंतर पर धरना देकर वहां की वस्तु स्थिति को सामने रखा था। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद केदारनाथ धाम का पुनः  दिव्य-स्वरूप लौटा है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी का हृदयतल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं”।

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सतत प्रयास से केदारनाथ धाम की भव्यता पुनर्जीवित हुई है। शुक्रवार को कई परियोजनाओं के शुभारंभ के इस शुभ अवसर पर दिल्ली स्थित आवास पर साधु-संतों की संगति में प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करने के लिए यज्ञ एवं पूजन का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए परियोजनाओं से यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को काफी लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here