पटना : कोरोना जैसे महामारी में जहाँ एक तरफ अनगिनत लोगों की नौकरियां चली गई और वे लोग अभी तक नौकरी की तलाश में दर-बदर भटक रहे हैं। वहीँ, दूसरी ओर महंगाई भी अपनी कमर कसकर लोगों की कमर तोड़ रही है। जैसे हमलोग जानते हैं कि महीने की हर पहली तारीख को कुछ न कुछ बदलाव ज़रूर होता है। महीने की आखरी तारीख को मिलाने वाले वेतन से नए-नए चीजों की खरीददारी को लेकर लोग उत्साहित होते हैं लेकिन इसबार लोग निराश हो रहे है। बजह ये है की बहुत सारी चीजों का कीमत दिसंबर 2021, महीने की 01 तारीख से बढ़ा दी जाएगी जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा।
अब माचिस की डिब्बी 1 की नहीं 2 रुपए की
लगभग 14 साल के बाद माचिस (Matchbox) की डिब्बिया का कीमत दुगना होने वाली है। माचिस की एक डिब्बी के लिए अब 1 रुपए की आपको 2 रुपए खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2007 में भी माचिस की कीमत मूल कीमत से दुगना की गई थी। जो कि 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपए किए गए थे।
आधार UAN से लिंक नहीं होने पर रुकेगा PF का पैसा
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को Aadhar Number से 30 नवंबर 2021 तक लिंक करना आवश्यक है। ऐसा 30 नवंबर तक नहीं कारने पर 1 दिसंबर से आपके अकाउंट में कंपनी की ओर से दिए जाने वाले योगदान को रोक दिया जाएगा। वहीं, आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने पर EPF खाते से पैसा निकालने में भी आपको परेशानी हो सकती है।
SBI क्रेडिट कार्ड
SBI का Credit Card यूज करने वालों को भी जोरदार झटका लगने वाला है। क्योंकि 1 दिसंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कुछ भी खरीदारी करना महंगा हो जाएगा। हर खरीदारी पर 99 रुपये टैक्स अलग से देना होगा जो कि प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में चार्ज जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक के इंटरेस्ट रेट में बदलाव
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल बैंक ने बचत खाते की ब्याज दरों में कटौती करने का निर्णय लिया है। बैंक द्वारा सेविंग्स अकाउंट (Saving Account) की ब्याज दरों को सालाना 2.90 प्रतिशत से घटाकर 2.80 प्रतिशत किया जा रहा है। नई दरें 1 दिसंबर से ही लागू होंगी।