Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

केंद्र सरकार का तोहफा, पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में की 5 और ₹10 की कमी

पटना : दिवाली से एक दिन पूर्व केंद्र सरकार ने देशवासियों को राहत देने का निर्णय ली है। दरअसल, केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की है। केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीज़ल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क कम की है।

एक्साइज ड्यूटी में कमी को लेकर कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के आग्रह पर विचार करते हुए यह निर्णय ली है राज्य सरकार का कहना था कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दामों के कारण लोगों को परेशानी हो रही है इसलिए इस पर विचार किया जाए। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की बातों पर अमल करते हुए और किसानों के हित को देखते हुए पेट्रोल और डीज़ल पर वैट कम करने का निर्णय ली है।

एक्साइज ड्यूटी में कमी को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों और कथित बुद्धिजीवियों की राय अलग है। सत्ता पक्ष का कहना है कि किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। वहीं, विरोधियों का कहना है कि उपचुनाव में मिली हार के बाद केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है।