विस परिसर में माननीय द्वारा नीच हरकत, राजद MLA ने BJP एमएलए को जमकर दी गालियां, कहा- केतना तुम्हारा उम्र है रे, मिलावटी आदमी…
पटना : विधानसभा परिसर में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी के बीच नोंकझोंक हुई। दोनों विधायकों ने एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमला करते हुए गाली-गलौज और दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी। विधायकों द्वारा इस कृत्य के बाद एक बार फिर सदन की गरिमा तार-तार हुई है।
बताया जाता है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र रौब में आ गए। इस दौरान वीरेंद्र ने भाजपा विधायक संजय सरावगी को मिलावट का पैदाइश की संज्ञा देते हुए कहा कि केतना तुम्हारा उम्र है रे हरामी, जो हमसे तुम-ताम कर रहे हो। भाई वीरेंद्र ने इससे आगे कहा कि यह साला तेल मिलावटी करके बेचता है और हमको तुम-ताम करता है, मारेंगे जूता से ठीक कर देंगे, मिलावटी आदमी। हालांकि, इस बीच भाजपा विधायक संजय सरावगी बस इतना कहते हैं कि होश में रहो, होश में रहो। लेकिन, एक-दूसरे से दूर होते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र लगातार इस बात को कह रहे हैं इतना मार मारेंगे कि ठीक कर देंगे, होश में ला देंगे, मिलावटी व्यक्ति।
वहीं, इस मसले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रस्सी जल गई, ऐठन नहीं गई! राजद के MLA भाई बीरेंद्र की बौखलाहट देखिये, बिहार भजपा के लोकप्रिय नेता एवं MLA संजय सरावगी के खिलाफ गाली-गलौज राजद नेताओं की घटिया मानसिकता का सबूत है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम होगी।
वही इस मसले पर भाजपा नेता और पूर्व विधान परिषद के सदस्य सच्चिदानंद राय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस पर विधानसभा अध्यक्ष को संज्ञान लेना चाहिए और राजद विधायक को निलंबित करना चाहिए। राय ने कहा कि राजद का संविधान ही यही कहता है कि किसी के साथ मर्यादा से पेश नहीं आना है। राय ने कहा कि राजद का नेतृत्वकर्ता बदल गया है। लेकिन, पार्टी का संविधान नहीं बदला है।
वहीं, इस मसले पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र को लोकतांत्रिक संसदीय राजनीति में भाषा की मर्यादा का निम्नतम मानदंड स्थापित करने के लिए बहुत बधाई। तेजस्वी यादव गर्व महसूस कर सकते है! जातिसूचक और घटिया शब्दों के साथ गाली- गलौज करने के लिए राजद पार्टी को माफी मांगनी चाहिए।