Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नालंदा पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

पंचायत चुनाव की रंजिश में डिप्टी कमिश्नर ने युवक को मारी गोली

पटना : बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर हर दिन एक न एक रंजिश का मामला देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक मामला आज नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव से आ रही है जहाँ पंचायत समिति पद के उम्मीदवार रेखा रंजन के पति राजीव रंजन ने चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी है। गोली युवक के जांघ में लगी है।

जख्मी युवक वर्तमान मुखिया सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है। जबकि, गोली मारने वाला आरोपी वित्त विभाग में सलाहकार पद पर कार्यरत डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन के रूप में बताये जा रहे हैं। जख्मी युवक को इलाज के लिए हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।

घटना को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन की पत्नी रेखा रंजन जूनियर पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। जबकि, जख्मी के पिता वर्तमान मुखिया है। ग्रामीणों के अनुसार डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाया है। जो युवक के जांघ में लगी है। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।