धनतेरस के दिन अवैध वसूली करते गिरफ्तार हुए बेतिया सीओ, घर पर मंगवा रहे थे 2.5 रुपये

0

बेतिया : बिहार के पश्चिमी चंपारण बेतिया में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अंचलाधिकारी श्याम कांत प्रसाद को ढाई लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का चार दिनों के अंदर यह दूसरी करवाई है।

दरअसल, मंगलावर को सुबह-सुबह निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई श्याम कांत प्रसाद के आवास पर की है। बेतिया निवासी विनोद कुमार गुप्ता ने निगरानी मुख्यालय में पिछले महीने 29 अक्तूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। विनोद कुमार गुप्ता ने 1987 में इस्मत अली से चार कट्ठा ढाई धुर जमीन खरीदी थी इसी को लेकर कुछ बातें थी। जिसके बाद विनोद कुमार से श्याम कांत प्रसाद ने 2.5 लाख रुपये की मांग किया था और पैसे नहीं देने पर कानूनी दांवपेंच में उलझाने की चेतावनी दे रहे हैं। जिसके बाद निगरानी टीम ने योजना बनाकर सीओ के यहां दबिश दी।

swatva

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अरूणोदय पांडेय ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 2 नवंबर को टीम पटना से सीधे बेतिया पहुंची और सीओ के आवास पर पूरा जाल बिछाया। सीओ से तय बातचीत के अनुसार विनोद कुमार गुप्ता जैसे ही पैसे लेकर वहां पहुंचा उनके हाथ में दिया कि निगरानी टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। निगरानी के अनुसार विनोद कुमार गुप्ता ने लिखित शिकायत की थी। इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here