शराबबंदी के नाम पर महिलाओं के बाथरूम में घुस ज्यादती कर रही नीतीश कुमार की पुलिस- तेजस्वी

0

पटना : बिहार में शराबबंदी को लेकर सख्त हुई राज्य पुलिस की कार्यशैली को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुश नहीं नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव का कहना है कि शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार से ढकोसला कर रही है शराब पीने वाले लोग शराब पी भी रहे हैं और जो लोग शराब नहीं पीते हैं उन्हें परेशान कर गिरफ्तार किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार के पुलिस द्वारा आम लोगों को परेशान किया जा रहा है जबकि जो लोग इस काम में लगे हुए हैं उनको परेशान नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर सरकार शराब माफिया पर नकेल क्यों नहीं कस पा रही? इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने यह आरोप लगाया है कि बिहार में अब नीतीश कुमार की पुलिस महिलाओं को बाथरूम में भी नहीं छोड़ रही है।

swatva

तेजस्वी का कहना है कि बिहार में हर अधिकारी और मंत्री के यहां नल से जल नहीं बल्कि धन बह रहा है। उनका कहना है कि अब नल जल योजना जल धन योजना बन गई है। इसके साथ ही बिहार अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर एक पर है। बेरोजगारी में पलायन में शिक्षा की बदहाली और स्वास्थ सेवा की बदहाली में भी बिहार नंबर एक पर है। अब नीतीश कुमार को बेमिसाल नहीं बल्कि बदहाल 16 साल की सरकार बोलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल दो सवालों का जवाब दे दें कि बिहार सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है और महालेखाकार की दो लाख करोड़ के खर्चे पर जो सवाल उठाया गया है उसका जवाब दे दे। इसके साथ ही नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार हर सूचकांक में फिसड्डी है। इसका जवाब वह सिर्फ इतना बता दें की इसका जवाब कौन देगा क्योंकि इसको लेकर अधिकारी से जनता तक सभी त्रस्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here