Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बक्सर बिहार अपडेट

बिहार के जेलों में एक साथ छापेमारी, आपत्तिजनक चीजें मिलने के बाद जांच शुरू

बक्सर/ वैशाली/ मोतिहारी : बिहार में जारी पंचायत चुनाव के नवें चरण के मतदान से पहले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शनिवार की अहले सुबह बक्सर जिला प्रशासन द्वारा सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। वहीं, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद हुई इस छापेमारी के कारण जेल में हड़कंप का माहौल है।

वहीं, जेल में हुई इस छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने कैदियों के वार्डों को बारीकी से खंगाला। इस दौरान पुलिस ने खैनी के अलावे सूखी घास को बरामद किया है। अंदेशा यह है कि इस सूखी घास को नशे के रूप में कैदियों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। सूखी घास को पुलिस के द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

इसके अलावा वैशाली जिले में हाजीपुर जेल के अंदर भी छापेमारी की गई है। जिले के डीएम, एसपी सहित तमाम बड़े अधिकारी के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने जेल के अंदर रेड की।अधिकारियों ने जेल के अंदर लगभग दो घंटे तक छापेमारी की। हालांकि, यहां छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। ना ही कोई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।

इसके साथ ही मोतिहारी केंद्रीय कारा में छापेमारी कर व्यापक जांच पड़ताल की गई। छापेमारी के दौरान मोतिहारी कारा से कोई बहुत बड़ा आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया जा सका। दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शपथ दिलाए जाने के बाद बिहार के पुलिस जवान और अधिकारी एक्शन मोड में दिख रहे हैं। इसी क्रम में जेल में छापेमारी की गई है।