हमारी प्राथमिकता गरीबों और वंचितों को सुलभ न्याय देना, वेतन भोगी के रूप के कार्य करना नहीं- चीफ जस्टिस करोल
सिवान : हमें वेतन भोगी के रूप के कार्य नहीं करना है, हमारी प्राथमिकता गरीबों और वंचितों को सुलभ न्याय देना है। हमें साबित करना है कि न्याय आपके द्वार पर है। उक्त बातें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने सिवान में व्यवहार न्यायालय स्थित जी-प्लस 5 नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के मौके पर कही।
मुख्य न्यायाधीश ने जिला एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की अहम भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार अत्यंत सचेत है और कार्य भी कर रही है, लेकिन किसानों को बाढ़ और सूखा से मुक्ति नहीं मिल रही। कोरोना संक्रमण से देश और मानवता दोनों की क्षति हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन के बावजूद न्यायालय खुले रहे।यह अलग बात है कि डिजिटली हम अशिक्षित थे, करोना ने एक अवसर दिया और हमने नई पद्धति यानी वर्चुअल मोड में न्यायालय का कार्य प्रारंभ कर दिया। पटना उच्च न्यायालय के सारे न्यायाधीश, अधिवक्तागण तथा पूरे बिहार के व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भरपूर सहयोग दिया, जिसके कारण कोरोना काल में भी हम कार्यरत रहे। नए माहौल और परिस्थिति में वकीलों के सहयोग से न्यायालय का कार्य चलता रहा।
उन्होंने आगे कहा कि हमें तकनीक को और मजबूत करना है और डिजिटली अपने आपको और साक्षर करने की आवश्यकता है। निःसंदेह लंबित मामलों की संख्या बढ़ी है, इस संदर्भ में उन्होंने आग्रह किया कि इसे प्राथमिकता के आधार पर लंबित मामलों का निष्पादन किया जाए।
इस अवसर पर सीवान न्यायमण्डल के निरीक्षी न्यायाधीश मोहित कुमार शाह सहित माननीय उच्च न्यायालय के कुल 11 न्यायाधीश इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। तत्पश्चात इस कार्यक्रम में आये न्यायाधीश गण जिसमें न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद, मधुरेश प्रसाद, निरीक्षी न्यायाधीश मोहित कुमार साह, अंजनी कुमार शरण, अनिल कुमार सिन्हा, प्रभात कुमार सिंह, सुनील कुमार पंवार, पूर्णेन्दु सिंह, सत्यव्रत वर्मा तथा राजेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन समारोह को विधिवत आयाम दिया।
इसमें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पांडे रामेश्वरी प्रसाद सचिव प्रेम कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष सुभास्कर पांडे राजकुमारी रीना तथा महिला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारिका बहालिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का संचालन प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राघव शरण पांडे तथा द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुगम कुमारी ने सफलतापूर्वक किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजित कुमार सिन्हा ने स्वागत करते हुए सारे न्याय मूर्तियों को अंग वस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया, जिससे मुख्य न्यायाधीश समेत सारे न्यायमूर्ति अभिभूत हो गए।
अंत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए पटना से पधारे सारे न्यायमूर्ति सिवान व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यगण तथा प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस को उनकी गौरवमई उपस्थिति के लिए साधुवाद दिया।
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के वरीय सदस्य गण अमरेंद्र कुमार सिंह, इरशाद अहमद, वीरेंद्र कुमार सिंह, सीमा देवी, राजेश कुमार सिंह, गणेश राम, अनिल कुमार, अजय कुमार त्रिपाठी, रजनी रंजन त्रिवेदी, डॉ विजय कुमार पांडेय, बृजेश कुमार, जय नाथ सिंह, प्रेमचंद्र महाराज, राजीव रंजन राज समेत अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित थे।