Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

बिहार का दूसरा रंजीत डॉन, नीलेश कुमार गिरफ्तार

पटना : नीट (NEET) फर्जीवाड़ा सॉल्वर गैंग को लेकर पुलिस ने पटना के कई कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की और कई संचालकों से भी पूछताछ की। रिमांड पर लिए गए मास्टरमाइंड नीलेश कुमार उर्फ़ पीके से पूछताछ पर यह बात सामने आई की पटना से कई सदस्य इस खेल में शामिल हैं। बयान के आधार पर पुलिस ने एक चिकित्सक सहित तीन अन्य सदस्यों के ठिकानों को पुलिस ने चिह्नित किया। साथ ही पटना के कई स्थानों पर पुलिस की टीम ने पीके को अपने साथ लेकर गयी।

एक चिकित्सक सहित तीन अन्य सदस्यों की संलिप्तता की हुई उजागर

पीके के बताये गए स्थानों पर पुलिस पहुंची। लेकिन, पुलिस को पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। इस खेल में पटना के एक चिकित्सक सहित तीन अन्य सदस्यों की संलिप्तता उजागर हुई। पुलिस के अनुसार सॉल्वर गैंग का चेन बना हुआ है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अभी पांच अन्य फरार आरोपितों के बारे में कई जानकारियां जुटायी गई है।

सरकारी कर्मचारी कन्हैया लाल सिंह भी हैं शामिल

बताया जा रह है कि नीट सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड पटना निवासी नीलेश कुमार और निलंबित सरकारी कर्मचारी कन्हैया लाल सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है। कन्हैया से मिली जानकारियों के आधार पर एक टीम जल्द ही लखनऊ और कानपुर भी जायेगी। गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस ने काफी जानकारियां जुटायी है।

बड़े अस्पताल के पीजी स्टूडेंट की तलाश

पटना, वाराणसी क्राइम ब्रांच की टीम को पटना पीजी छात्र की तलाश है जो कि एक बड़े अस्पताल में पढ़ाई कर रहे हैं और पीके के गिरोह में शामिल हैं। यह जानकारी कन्हैया व अन्य गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में सामने आयी है। सूत्रों की मानें, तो यहां दो बड़े कोचिंग संस्थान हैं, जो भी इस गिरोह के माध्यम से नीट में अपने स्टूडेंट को पास करवाते हैं और कई अन्य राज्यों में डॉक्टर भी बन चुके हैं। वैसे केवल पटना ही नहीं, लखनऊ, सारनाथ व दिल्ली में भी क्राइम ब्रांच की टीम छापेमारी की जा रही है।

कोचिंग संस्थान से मिली कई दस्तावेज पुलिस ले गई साथ

पुलिस को पीके व उसके अन्य गिरोह के पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिसमें कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व आइडी कार्ड है साथ ही उसमें कोचिंग संस्थान के भी नाम अंकित है और इसी आधार पर पुलिस ने दो कोचिंग संस्थानों में भी छापेमारी कर दोनों कोचिंग संस्थानों में मिली कई दस्तावेजों को अपने साथ ले गयी और संचालकों से पूछताछ भी की।