राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में भर्ती
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें बुखार के साथ चक्कर आ रहा है। जिसके बाद जांच के लिए लालू यादव ब्लड जांच के लिए लिया गया है। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है जिसे गंभीर माना जाए।
जानकारी हो कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव पिछले दिनों बिहार पुशपालन घोटाला मामले की पेशी में आए हुए थे। साथ ही राजद के कार्यालय में कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे। इस दौरान जीप चलाते हुए लालू का वीडियो खूब वायरल हुआ। इससे पहले भी जब लालू बिहार यात्रा पर आए हुए थे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उनको अचानक बिहार का दौरा बीच में रद कर ठीक दिवाली से पहले वापस दिल्ली आना पड़ा था।
वहीं, इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने से पहले गुरुवार को लालू यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सीएम नीतीश कुमार को घेरा था। लालू यादव ने कहा कि,”नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में पिछड़ रहा है। विकास का नारा देते थे, अब ये रिपोर्ट आई है। चुल्लू भर पानी में नीतीश कुमार को डूब जाना चाहिए।”