उपचुनाव समाप्त, पिछली बार से भी कम हुई वोटिंग, इस दिन आएंगे परिणाम

0

पटना : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव शाम 4 बजे समाप्त हो गई। कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से जारी रहा। वहीं, दोपहर 4 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार दोनों सीटों पर 49.59 फीसदी वोटिंग हुई है। इसमें कुशेश्वरस्थान में 49% तो वहीं तारापुर सीट पर 50.05% मतदान हुआ है।

पहले घंटे में कम हुई थी वोटिंग

जानकारी हो कि दोपहर 3 बजे इन दोनों सीटों पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। हालांकि इन दोनों विधानसभा सीट पर जब मतदान शुरू हुआ था तो पहले घंटे में मात्र 5 फीसदी की ही वोटिंग हुई थी। लेकिन जैसे – जैसे दिन चढ़ता गया वैसे – वैसे मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली।

swatva

शाम 4 बजे खत्म हुई मतदान

बता दें, बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर शाम 4 बजे तक मतदान होनी थी जो की अब खत्म हो गई है।इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे। इन विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई थी।

वोटिंग परशेंटेज में गिरावट

गौरतलब है कि, कुशेश्वरस्थान सीट पर वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 51.17 फीसदी मतदान हुआ था। वही 2020 में 54.43 फीसदी मतदान हुए थे। जबकि 2021 में हुए उपचुनाव में वोटिंग परशेंटेंज में गिरावट देखने को मिली है। 2020 में वोटिंग का परशेंटेज 54.43 प्रतिशत था जो इस बार घटकर 2021 में 49 फीसदी हो गया।

तारापुर का मतदान प्रतिशत घटकर 49.59

वहीं, तारापुर विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां 2015 में वोटिंग परशेंटेज 52.66 फीसदी था तो वहीं, 2020 में तारापुर में भी मतदान का प्रतिशत बढ़कर 54.76 हो गया। लेकिन 2021 में हुए उपचुनाव में तारापुर का मतदान प्रतिशत घटकर 49.59 फीसदी हो गया। गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव से कम है।

उपचुनाव में कुल 974 कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल

इसके साथ ही इस उपचुनाव में कुल 974 कंट्रोल यूनिट, 1002 बैलेट यूनिट और 1053 vvpat का इस्तेमाल हुआ। जिसमें 14 कंट्रोल यूनिट, 5 बैलेट यूनिट और 11vvpat मॉक पोल के दौरान बदले गये हैं। 2 कंट्रोल यूनिट, 2 बैलेट यूनिट और 10 vvpat मॉक पोल के बाद बदले गये है। आज मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

महागठबंधन से अलग होकर चुनाव मैदान में राजद और कांग्रेस

जानकारी हो कि बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत लागतार गर्म रही और अब आज इन दोनों क्षेत्रों के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। क्योंकि इन दोनों सीटों पर महागठबंधन से राजद और कांग्रेस अलग अलग होकर चुनाव लड़ रही है। इसके साथ ही इससे पहले इन सीटों पर जदयू का कब्जा रह चुका है।

2 नवंबर को परिणाम की घोषणा

बहरहाल देखना यह है कि, तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर मतदान होने के बाद जब 2 नवंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी तो क्या जनता तेजस्वी यादव द्वारा कही गई बात पर भरोसा की है या फिर उपचुनाव से पहले राजद से अलग हुई कांग्रेस के पक्ष में अपना मत दिया हैं या एक बार फिर से यह दोनों सीट जदयू के ही खाते में जाती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here