शराब माफिया और तस्करों को संरक्षण देने वाले लोगों को शराबबंदी का शपथ दिलवा रहे सीएम- चिराग
पटना : बिहार में नशा मुक्त आभियान को सशक्त करने के लिए आज राज्यभर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली। इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि मैं पढ़ाई के दिनों से ही शराबियों की हालत को देखकर उसी वक्त तय कर लिया था कि जब कभी भी मौका मिलेगा तो किसी को भी शराब नहीं पीने देंगे।
वहीं, दूसरी तरफ लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब माफिया और शराब तस्करों को संरक्षण देने वाले लोगों को मुख्यमंत्री शराबबंदी का शपथ दिलवा रहे हैं। मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों को शर्म आना चाहिए, क्योंकि इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है।
नीतीश कुमार ने आज के कार्यक्रम में कहा कि शराब तो बेहद बुरी चीज है और उसमें विद्यमान नकारात्मकता को वे पढ़ाई के दौरान ही समझ चुके थे। यही कारण रहा कि जब हमें मौका मिला तो शराबबंदी का फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर पुलिस द्वारा जो भी एक्शन लिया जा रहा है वो सही है।