नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बाबा के ढाबा के समीप सरसों तेल से भरा टैंकर पलट गया। इससे सड़क पर तेल की नदी बहने लगी। यह देखकर आसपास के लोग बहती गंगा में हाथ धोने के लिये उस पर टूट पड़े और बर्तनो में तेल भरकर लूटने लगे। इससे वहां अफरातफरी मची रही। टैंकर के गड्ढे में पलटने से ड्राइवर घायल हुआ। ड्राइवर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भीड़ को हटाकर, घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को वहां से हटाया और घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने सरसों तेल को लूटने लगा सूचना मिलते ही नगर थाने के पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी ग्रामीणों को हटाकर घायल ड्राइवर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
कोलकाता से नेपाल जा रहा था
एनएच 31 बाबा के ढाबा के समीप सड़क चौड़ीकरण करने को लेकर किए गए गड्ढे में जा पलटा। इससे टैंकर का चालक घायल हो गया। टैंकर से तेल बहने लग गया। तेल की नदी बहती देखकर वहां उसे लूटने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग दौड़-दौड़कर घरों से बर्तन ले आये और सरसों का तेल उनमें भरकर ले गये।