हर पंचायत में प्रखंड मुख्यालय की तरह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी- सच्चिदानंद राय

0

छपरा : विकास के नाम पर जनता ने जो प्यार दिया है, उसे विकास कर सूद सहित लौटाएं, सरकार पंचायतों को और सशक्त एवं मजबूत करने के दिशा में प्रयास कर रही है, हर पंचायत में प्रखंड मुख्यालय की तरह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और प्रत्येक पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा। साथ में पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायती राज विभाग के द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त बातें नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में स्थानीय निकाय सारण के निवर्तमान विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने कही।

swatva

इस मौके उन्होंने कहा कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे, इसके लिये पंचायतों को सशक्त किया जाएगा। वार्ड सदस्यों की जिम्मेवारी बढ़ेगी। वहीं, पंचायत में पंचायत भवन के माध्यम से विकास कार्यो को गति दी जायेगी। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनधियों को कहा कि पंचायत के लोगों ने आप पर भरोसा जताया है। उनके भरोसे पर खड़ा उतरकर पंचायतों में विकास कार्यो में बिना भेदभाव के अपनी जिम्मेवारी निभाएं, जनता ने बड़ी जिम्मेवारी दी है, उसे सावधानी से निभाएं, तभी पंचायत का विकास होगा।

एमएलसी ई सचिदानंद राय जलालपुर प्रखंड के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनकेपंचायत में पहुँचकर प्रत्येक पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जनप्रतिनिधि सम्मान यात्रा के क्रम में जलालपुर प्रखंड के कुमना, भटकेशरी, विशुनपुरा, माधोपुर, सवरी, अनवल, समहौता, रेवाड़ी, नवादा, देवरिया एवं अशोकनगर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया एवं पंचायत के विकास कार्य करने हेतु उन्हे अपनी शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here