Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

राजधानी में जदयू नेता को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली

पटना : बिहार में सुशासन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी में ही सत्ता पक्ष के नेता को दिनदहाड़े गोली मार दी जाती है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। ताजा मामला है पटना के फुलवारी शरीफ का, जहां मित्र मंडल कॉलोनी में जदयू नेता डॉ धर्मेंद्र कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है एक गोली डॉक्टर के बांह में फंसी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

विवादित जमीन देखने गए थे डॉ० धर्मेंद्र

गोलीबारी की घटना को लेकर बताया जाता है कि डॉ धर्मेंद्र गुरुवार को मित्र मंडल कॉलोनी में अपने विवादित जमीन को देखने गए थे। इसी दौरान पांच की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और डॉक्टर पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस बीच धर्मेंद्र जान बचाने के लिए अपनी कार की ओर भागे, तब तक उनको एक गोली लग चुकी थी।

पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया अपराधी

गोली लगने के बाद डॉक्टर वहीं गिर गए, इसके बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया। गोली की आवाज सुनने के बाद वहां काफी लोग जुट गये, आनन-फानन में उपस्थित लोगों ने जख्मी को फुलवारीशरीफ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।