लालू ने नीतीश तो तेज ने जगदानंद पर साधा निशाना, कहा- तुमको गोली काहे मारेंगे, तुम अपने मर जाओगे…
बिहार में करेंगे देश का सबसे बड़ा “बेरोजगार रैला”
तारापुर : बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार का आज आखिरी दिन है। चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जमकर भाजपा व जदयू पर निशाना साधा है।
6 साल बाद चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार के गोली मरवाने वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार राजद को मिल रहे समर्थन से हताश हैं। इस लिए वे ऐसा कह रहे हैं। अब लालू यादव का यही काम है कि वे नीतीश को गोली मरवा देगा। तुमको गोली काहे मारेंगे, तुम अपने मर जाओगे। इसलिए नीतीश के बयान का का कोई मतलब नहीं है, तभी तो उसको पलटूराम बोलते हैं।
लालू यादव ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री बना दिया था पर इन लोगों ने बेईमानी करके तेजस्वी को हरवा दिया। नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा पर भाजपा में नहीं जाऊंगा। लेकिन वो पलटी मार कर भाजपा के साथ चल गया। डबल इंजन में नीतीश कुमार डीजल इंजन की तरह है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्दी ही बिहार में देश का सबसे बड़ा “बेरोजगार रैला” करेंगे। जनता और सरकार के बीच लड़ाई ठन चुकी है। जनादेश चोरी कर बनी बेईमान सरकार का जाना तय है। निरंतर आपका प्यार, समर्थन और विश्वास पाकर नि:शब्द हूँ। आज तारापुर में उमड़ा जनसैलाब आदरणीय नीतीश कुमार की फ़र्ज़ी नैतिकता और अंतरात्मा को ललकार रहा है।
वहीं, तेजप्रताप यादव ने अपने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनावी प्रचार में जाने से रोका गया!