सरकारी मास्टर साहब के बैंक लॉकर में 1 करोड़ कैश के साथ कई सोने की ईंटें देखकर आयकर विभाग दंग

0

पटना : नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड के एक सरकारी हाइस्कूल के शिक्षक नीरज कुमार के बैंक लॉकर से एक करोड़ कैश, दो किलो सोना के अलावा कई अन्य अहम दस्तावेज मिले हैं। यह मामला तब प्रकाश में आया जब इनकम टैक्स विभाग ने अपने रडार पर आए शिक्षक के खाते को खंगाला। इनकम टैक्स विभाग भी यह देखकर दंग रह गया कि एक सरकारी शिक्षक के पास से एक करोड़ रुपये कैश और सोने की ईटें कैसे बरामद हुई।

लॉकर में 250g वजनी सोने की चार ईंटें और एक करोड़ कैश

जब इनकम टैक्स विभाग ने शिक्षक नीरज कुमार का पटना के बहादुरपुर इलाके में मौजूद sbi की शाखा में उनके नाम से मौजूद लॉकर को बुधवार को अधिकारियों द्वारा खोला गया तब लॉकर में 250 ग्राम वजन की सोने की चार ईंटें और एक करोड़ रुपए कैश मिला। कैश दो हजार रुपये के नोट के बंडलों में था। इसके अलावा जो कुछ अन्य दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है।

swatva

स्रोत बताने में असफल हैं, मास्टर सहाब

आपको बता दें कि शिक्षक नीरज कुमार अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राकेश कुमार सिंह के साढ़ू के लड़के हैं। लेकिन, ये सभी रुपये और सोने, अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के ही है, इसका कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं मिल सका है और न ही शिक्षक नीरज कुमार ये साबित कर पा रहे हैं कि इस अचल संपत्ति के हकीकत मालिक कौन है या फिर इस संपत्ति का स्रोत क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here