Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

(health minister mangal pandey
Featured देश-विदेश बिहार अपडेट स्वास्थ्य

स्वास्थ्य विभाग की पहल, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं और जीतें बंपर पुरस्कार

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कोविड-19 के सेकेंड डोज लेने वाले को लक्की ड्रा के माध्यम से टीवी, फ्रीज, मिक्सर ग्राइंडर, कूकिंग गैस, सिलिंग फैन, कम्बल आदि दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के द्वितीय खुराक में वृद्धि लाने के उद्देश्य से द्वितीय खुराक के लिए निर्धारित तिथि के सात दिन के भीतर लाभार्थियों द्वारा टीकाकरण कराने पर ही उन्हें ड्रॉ (लॉटरी) के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा।

मंगल पांडेय ने कहा कि लक्की ड्रॉ की अवधि 27 नवम्बर से 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। पुरस्कार योजना के तहत हर प्रखंड में एक विजेता को बंपर पुरस्कार एवं 10 विजेता को प्रति सप्ताह सांत्वना पुरस्कार आगामी पांच सप्ताह (31 दिसंबर) तक दिया जाएगा। इसके तहत प्रखंड स्तर पर 2670 लोगों को बम्पर प्राईज, 26700 लोगों को सांत्वना पुरस्कार, जबकि मासिक ग्रैंड प्राईज जिला स्तर पर 114 लोगों को दिया जाएगा।

पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह अनूठी पहल शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को हर हाल में दोनों डोज लेना है। एक डोज से संक्रमण से सुरक्षा नहीं मिल सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए यह पहल शुरू की गई है।