पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में जारी है सघन टिकट जांच अभियान, अब तक 35 करोड़ से अधिक की वसूली

0

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए सभी मंडलों में सघन टिकट जांच अभियान लगातार की जा रही है। ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके। ऐसे में एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा समय-समय पर उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्देश जारी किया जाता रहा है कि बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जाए ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े ।

swatva

इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी मंडलों में चलाए जा रहे व्यापक टिकट जांच अभियान के फलस्वरूप 23 नवंबर को 1 दिन में बिना टिकट यात्रा के लगभग 15 हजार मामले सामने आए, जिससे जुर्माने के रूप में 91 लाख़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ ।

इसी तरह 1 नवंबर से 23 नवंबर तक 2 लाख 28 हजार लोगों को बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में 12 करोड़ 97 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। जबकि पिछले माह अक्टूबर 1 से 23 अक्टूबर तक बिना टिकट यात्रा के 1 लाख 88 हजार मामलों से जुर्माने के रूप में 10 करोड़ 61 लाख़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार अक्टूबर माह के 23 तारीख तक की तुलना में नवंबर माह की 23 तारीख तक बिना टिकट के मामलों में 21.08 प्रतिशत जबकि उनसे प्राप्त होने वाले राजस्व में 22.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है।

नवंबर 1 से 23 तक समस्तीपुर मंडल में 59844 लोगों से लगभग 3 करोड़ 89 लाख, दानापुर मंडल में 61869 लोगों 3 करोड़ 61 लाख 58 हजार, धनबाद मंडल में 39752 लोगों से 1 करोड़ 72 लाख से अधिक, सोनपुर मंडल में 32359 लोगों से लगभग 1 करोड़ 85 लाख तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 34131 लोगों से जुर्माना स्वरूप लगभग 01 करोड़ 90 लाख रूपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।

बिना टिकट यात्रियों की धर-पकड़ हेतु यह अभियान निरंतर जारी है। पूर्व मध्य रेल आम लोगों से अपील करती है कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here