Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

तेजस्वी का नीतीश को चैलेंज, सड़क मार्ग से घूम कर दिखाएं कुशेश्वरस्थान के तीनों ब्लॉक

पटना : बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उम्मीदवारों के नामांकन के बाद सभी पार्टी के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं। राजद, कांग्रेस, एनडीए समेत तमाम दल के नेता तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर लगातार कैंप कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव भी इन दिनों दोनों विधानसभा सीटों पर लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं और सरकार पर हमला भी बोल रहे हैं।

बिहार के नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज कर दिया। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाई रोड दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान का दौरा करना चाहिए। सीएम को सड़क मार्ग से घूमना चाहिए और देखना चाहिए कि उन्होंने कितना विकास किया है।

उन्होंने कहा कि “मैं नीतीश कुमार को चैलेंज करता हूँ कि वह पूरा कुशेश्वरस्थान बाई रोड घूमकर दिखा दें। कुशेश्वरस्थान में तीन प्रखंड हैं। नीतिश कुमार तीनों ब्लॉक में घूमकर दिखा दें। सीएम ने इतना सड़क का जाल बिछाया है। 15 साल से एनडीए की सरकार रही है। सीएम को जाकर विकास का हाल देखना चाहिए। सीएम हेलीकॉप्टर से जाते हैं। उनको रोड मार्ग से जाकर विकास का जायजा लेना चाहिए। कितना भ्रष्टाचार हुआ, उन्हें भी पता चलना चाहिए।”

तेजस्वी ने कहा कि “नीतीश सरकार तारापुर से विधायक रहे मेवालाल चौधरी का सही से इलाज नहीं करा पाएं। पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। इसी तरह शशिभूषण हजारी इलाज के लिए दिल्ली चले गए थे।