वैश्विक शांति हेतु गुरुद्वारा, मंदिर व बुद्ध की शरण में राष्ट्रपति, चरखा भी चलाया

0

पटना : भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे। इस दौरान राष्ट्रपति कोविन्द अपनी तीन दिवसीय बिहार यात्रा के अंतिम दिन गुरुद्वारा पटना साहिब पहुंचे। जहां गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की तरफ से उन्हें शॉल और स्मृति चिह्न के रूप में दशमेश गुरू की तस्वीर प्रदान की गई।

swatva

वैश्विक शांति हेतु आराधना

इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द अपनी धर्मपत्‍नी सविता कोविन्‍द के साथ पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने नैवेद्यम का भोग लगाया, इसके बाद गर्भ गृह की परिक्रमा की और मानवता के कल्याण तथा कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वे बुद्ध स्मृति पार्क स्थित विपश्यना ध्यान केंद्र भी गए, जहां उन्होंने वैश्विक शांति हेतु आराधना की।

तय समय से ज्यादा वक्त खादी मॉल में बिताया

विपश्यना ध्यान केंद्र के बाद राष्ट्रपति गांधी मैदान स्थित खादी मॉल पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसके बाद उन्होंने चरखा चलाया।

राष्ट्रपति के आगमन से अभिभूत बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज का दिन खादी और सभी बिहार वासियों के लिए अत्यंत सौभाग्य का दिन रहा। देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी अपने परिवार के साथ खादी मॉल पधारे और तय समय से ज्यादा वक्त खादी मॉल में बिताया। उनका आगमन बिहार की खादी व बुनकरों के लिए अत्यंत प्रोत्साहित करने वाला रहा।

बिहार दौरे के बाद दिल्ली के लिए पटना से रवाना, हवाई अड्डे पर राज्यपाल व सीएम समेत अन्य ने दी विदाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तीन दिवसीय बिहार दौरे के बाद आज दोपहर विशेष विमान से पटना से दिल्ली रवाना हुये। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को पटना हवाई अड्डा पर विदाई दी गई। हवाई पट्टी पर राष्ट्रपति को राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक एस0के0 सिंघल, अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय संजय कुमार, आयुक्त पटना प्रमण्डल संजय कुमार अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज संजय सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने उन्हें विदाई दी तथा उनके सुखद यात्रा की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here