लेख्य मंजूषा की पहल, नई पौध में लघुकथा व हाइकु के गुण होंगे विकसित

0

पटना : लघुकथा और हाइकु विधा में नयी पौध तैयार करने में सहायक होने के लिए पटना की साहित्यक संस्था लेख्य-मंजूषा द्वारा रविवार को इंजीनियर्स भवन के सभागार में लघुकथा और हाइकु लेखन के लिए कार्यशाला रखा गया। इस कार्यशाला में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल और किलकारी पटना से कुल 28 बच्चे उपस्थित थे।

इस दौरान लेख्य-मंजूषा के अध्यक्ष विभा रानी श्रीवास्तव द्वारा लघुकथा और हाइकु विधा के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। जिसमें उन्हें इस विधा के महान विभूतियों के बारे में जानकारी देते हुए उनके व्याकरण की जानकारी दी। उनके द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत लघुकथा के पितामह स्वर्गीय सतीशराज पुष्करणा जी को याद कर किया गया।

swatva

इसके साथ ही ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ आई उनकी संयोजिका शिक्षक पूनम लाल ने लेख्य मंजूषा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लेख्य मंजूषा के पहल से नई पौध में लघुकथा व हाइकु के गुण विकसित हो पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here