Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे : सोनू सूद

पटना : गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों पर आखिरकार अपनी सरकार की हठधर्मिता को त्यागकर कदम वापस खींच लिये हैं। साथ ही तीनों कानूनों को निरस्त करने एवं एमएसपी से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए समिति बनाने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को निरस्त करने की संवैधानिक प्रक्रिया संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पूरी कर ली जाएगी। वहीं बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी एक के बाद के एक लगातार दो ट्वीट करके अपना प्रतिक्रिया दिए हैं।

सोनू सूद ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि “यह बहुत हीं शानदार खबर है। “मोदी जी का धन्यवाद, जिन्होंने विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिया। किसानों का शुक्रिया जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को उठाया। उम्मीद है अब आप खुशी-खुशी अपने परिवार के पास गुरु पर्व के मौके पर वापस लौटेंगे।”

अभिनेता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है। कि “किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान।”

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं देशवासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई। हम अपनी बात कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए। आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है। आज मैं पूरे देश को ये बताने आया हूं, हमने 3 कृषि कानूनों को वापस लेता हूं।