Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

किसानों को लेकर कुछ लोग भ्रमित, उनका भ्रम भाजपा ही दूर करेगी- अरविंद

पटना : किसानों को लेकर कुछ लोग भ्रमित हैं, उनका भ्रम भाजपा दूर कर देगी। लेकिन, जो राजनीतिक कारणों से इसमें उतरे हुए हैं, उनको मैं एक बात जरूर बता देना चाहता हूं कि भाजपा को इस तरीके से जमीन पर हिलाई नहीं जा सकती है। लखीमपुर खीरी के घटना पर राज्य सरकार चिंतित है और बहुत गंभीरता से दोषियों पर कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच कर दोषियों को सजा भी देगी। दोषी कोई भी हो, कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, कितना भी बड़ा ओहदा वाला हो, लेकिन दोषी को सजा मिलेगी। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कही।

भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार विकास के रास्ते पर है, न्याय के साथ विकास कर रही है और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास के इतिहास के साथ हिंदुस्तान का अयोध्या बनाया है उत्तर प्रदेश को।

वैसे, बिहार में जो कांग्रेस मौन रहकर आंदोलन चला रही है, वह टिकट घोटाला कांग्रेस के साथ जो महागठबंधन में हुआ है, उसके चलते और नेता प्रतिपक्ष के एरोगेंसी के विरोध में कांग्रेस मौन है। कांग्रेस को अपना विरोध प्रदर्शन करने का भी राजद के सामने हिम्मत नहीं है। सिर्फ गठबंधन तोड़ने का गीदड़ भभकी दे रहा है। इसलिए वह उत्तर प्रदेश की ओर इशारा कर रहा है, लेकिन हकीकत तो यह है कि राजद के खिलाफ मौन रहकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

अरविन्द ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव न गठबंधन चला सके न घर चला सके। जो भाई-बहन का ना हुआ, वह बिहार का क्या होगा? जैसे लंका में रावण ने विभीषण को अपमानित कर राज्य से निकाल दिया था, वैसे ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक और अपने बड़े भाई तेजप्रताप के साथ कर रहे हैं, पार्टी और घर में उसी अपमान के राह पर उनको ले गए हैं।

कभी कोई किसान सोच सकता था कि उसकी पेंशन लगेगी?आज किसानों को पेंशन मिलने लगी है। कभी किसी ने सोचा था कि किसान को 2,400 की खाद की बोरी आधे रेट यानी 1,200 में मिलेगी?आज किसान को खाद की बोरी आधे रेट में मिल रही है।

हर घर बिजली पहुंचाने के बाद अब मोदी सरकार गांवों में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने पर कार्य कर रही है। जिससे किसानों का जीवन सुगमता से चल सके। देश में बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्रालय ने बनाई है कोर टीम, कोयला मंत्रालय 1.7 मीट्रिक टन तक बढ़ाएगा क्षमता।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व, तुरंत निर्णय लेने की क्षमता और शक्ति, स्पष्ट दूरदृष्टि, अनुशासित जीवन तथा धैर्यशीलता से आज़ादी के 70 साल से विरासत में आ रही समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान हुआ है। प्रधानमंत्री ने हर समस्या के समाधान के लिए अलग-अलग इकोसिस्टम तैयार किया है।