राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विस अध्यक्ष के नेतृत्व में संचालन समिति की हुई उच्चस्तरीय बैठक

0

पटना : बिहार विधान सभा भवन शताब्दी समारोह और इसमें शामिल होने आ रहे महामहिम राष्ट्रपति के पटना आगमन के संबंध में बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गठित प्रबंधन/संचालन समिति की एक उच्चस्तरीय बैठक बिहार विधान सभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई।

इस बैठक के दौरान कार्यक्रम से संबंधित सभी पहलुओं पर गहन समीक्षा की गयी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यथावश्यक निदेश भी पदाधिकारियों को दिया गया। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव तथा अभियंताओं द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के कर कमलों से होने वाले शताब्दी स्तंभ के शिलान्यास, इसके डिजाईन तथा बोधि वृक्ष के पौधरोपण सहित अन्य संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी।

swatva

राष्ट्रपति के सम्मान में विस अध्यक्ष के सरकारी आवास पर होने वाले रात्रि भोज के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहलुओं पर भी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी। इस बैठक में विधान परिषद के कार्यकारी सभापित अवधेश नारायण सिंह, विस के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान सभा के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य सचेतक, मुख्य विरोधी दल, बिहार विधान सभा ललित कुमार यादव, मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण, भवन निर्माण सचिव कुमार रवि, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी, बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव अनिल कुमार जायसवाल तथा बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव बिनोद कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here