नवादा : सदर हॉस्पिटल नवादा में श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा उत्तराखंड, ऋषिकेश के एम्स से ऑनलाइन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। आज विभिन्न स्थानों पर निर्मित 35 ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा द्वारा उद्घाटन किया गया। सिविल सर्जन नवादा ने बताया कि नवादा सदर ऑक्सीजन प्लांट का काम अब आंशिक रूप से शेष रह गया है। मशीन को चालू कर चेक कर लिया गया है जो बिल्कुल सही काम करता है।
पाइप लगाने का कार्य प्रगति पर है। यहां गैस का रिफिलिंग 2 दिनों के अंदर चालू हो जाएगा। इसके बाद गैस बाहर से लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दो-तीन दिनों में आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति सिलेंडर के माध्यम से विभिन्न शाखाओं में किया जाएगा। दो-तीन दिनों के अंदर पाइप लगाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा तो गैस पाइप के माध्यम से ही चिन्हित बेडो पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीमती निर्मला कुमारी ने बताया कि रजौली में भी ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण हो गया है। ऑक्सीजन प्लांट/मशीन को चालू कर जांच कर लिया गया है। आवश्यकता के अनुसार वहां ऑक्सीजन गैस प्राप्त किया जा सकेगा। सदर हॉस्पिटल में ऑनलाइन उद्घाटन के शुभ अवसर पर डॉक्टर अखिलेश मोहन एसीएमओ, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, डीआईओ डॉ अशोक कुमार, डॉ अजय कुमार उपाधीक्षक, अमित कुमार डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति के साथ-साथ कई डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।