Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र ने 202.89 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण को दी मंजूरी : नितिन नवीन

पटना : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 202.98 करोड़ की लागत से सड़क के निर्माण के लिए केन्द्र ने मंजूरी दी है। बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद में 88 किलोमीटर, गया में 40 किलोमीटर एवं बांका 61 समेत कुल किलोमीटर में 189 सड़क निर्माण किये जायेंगे।

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के सहयोग कार्यक्रम में कहा कि जमुई, रोहतास जिले के सड़को के निर्माण की योजना के लिए केन्द्र को प्रस्ताव भेजा गया है।

बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग प्रचार में निकलेंगे तो एनडीए का वोट बढ़ेगा। बिहार के उपचुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित है। राजद और कांग्रेस के बीच नूरा कुश्ती चल रही है। कांग्रेस पिछलग्गू की भूमिका में है। बिहार विकास के मापदंड पर आगे बढ़ रहा है।

इसके अलावा सहयोग कार्यक्रम में औरंगाबाद के राजकिशोर ने अपने जमीन की दखल किये जाने के संबंध में आवेदन दिया। पटना सिटी के सोयैब अहमद ने अमीन बहाली के संबंध में, सासाराम के शषिभूषण सिंह डेहरी सीओ के द्वारा वृक्ष काटने के संबंध में, मसौढ़ी के राजीव कुमार पुनपुन नदी में पुल बनाने के संबंध में, फुलवारी के विजयकांत झा ने बी0 एन0 कॉलोनी रोड मरम्मती करने एवं नाली निर्माण के संबंध में आवेदन दिया। मंत्री ने संबंधित अधिकारी से बात कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।