गांव की पगडंडियों में दिखेगा बदलाव की लहर, आपके लिए करेंगे काम, चाहिए आपका साथ : ओमप्रकाश
नवादा : गांव की पगडंडियों में बदलाव का लहर देखने को मिलेगा। आपका प्यार और साथ हमें चाहिए। उक्त बातों के साथ वोट देने की अपील करते हुए पकरीबरावां प्रखंड के एरूरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ओमप्रकाश ने अपने लिए वोट मांगा। नामांकन के बाद लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों का साथ और समर्थन के बल पर ही हम प्रत्याशी के रूप में आपके सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्षों तक सत्ता में रहने वाले लोगों ने झूठे आश्वासन और वादे किए हैं। गांव में आज भी मूलभूत जरूरत पूरी करने के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है। सात निश्चय के योजनाओं को धरातल पर उतार कर एक आदर्श पंचायत स्थापित करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने वोट के अधिकार का जरूर पालन करें। सच्चे और अच्छे व्यक्ति को चुनें ताकि आपके क्षेत्र का विकास हो सके। प्रत्याशी ओमप्रकाश के साथ कई ग्रामीण और समाज के अन्य लोग संपर्क करने में शामिल रहे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट




