जात नहीं जमात के लिए काम करेंगे सुशीला देवी, मिल रहा सभी समाज का साथ और समर्थन
नवादा : जात नहीं हम जमात के लिए काम करेंगे, शासक को नहीं सेवक को चुने। कुछ इस प्रकार की बातें करते हुए रजौली प्रखंड के अंधरबारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुशीला देवी वोट मांग रही है। पंचायत क्षेत्र में इन्हें सभी लोगों का साथ और समर्थन मिल रहा है। सुशीला देवी ने कहा कि क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य अध्यक्ष रहते हुए जो विकास के काम किए हैं उसे मुखिया के रूप में भी आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए शिक्षित, योग्य और संघर्षशील महिला उम्मीदवार को जिताने की अपील की।
समाजसेवी अभिषेक कुमार पिंटू ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के अंधारबारी गांव के अलावे करहरा, मनहर, परमेश्वर बिगहा, मननपुर, माधो रामपुर, सलेमपुर, रानीपुर, खजरी बिगहा, बेलदरिया आदि गांवों में लोगों का पूरा साथ मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सुशीला देवी ने जनप्रतिनिधि के रूप में जो काम क्षेत्र में किया है वह आज भी मिसाल है। लोगों ने इनके व्यवहार की सराहना करते हुए वोट देने का आश्वासन दिया।
महिलाओं की टोली के साथ प्रत्याशी सुशीला देवी घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को अपने वोट का अधिकार जरूर इस्तेमाल करें। उन्होंने क्रम संख्या 10, पर मोमबत्ती छाप के आगे वाले नीले बटन को दबाकर जीत दिलाने की अपील की। प्रचार प्रसार के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों महिलाएं और लोग साथ रहे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट