सकरी नदी में जुगाड़ नाव पलटी, दो शिक्षिका डूबी  

0

– तीन बाईक सहित आधा दर्जन यात्रियों का समान बहा

नवादा : जिले के सकरी नदी के कुंज-गोसाईविगहा घाट में मंगलवार को जुगाड़ नाव पलट गई जिसमें आधा दर्जन यात्रियों के साथ साथ तीन बाईक डूब गया। जिसमें दो शिक्षिका भी शामिल थी।

swatva

लोगों में चर्चा इस बात की है कि पिछले साल ही प्रशासन के आदेश पर जुगाड़ नाव का परिचालन बंद कर दिया गया था। तथा वहां दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गई थी। घटना के दिन चौकीदार भी वहां उपस्थित नहीं था। फिर किसके आदेश पर इस वर्ष नाव का परिचालन शुरू किया गया?

जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे के करीब तीन बाईक और पांच यात्रियों के साथ जुगाड़ नाव गोसाईविगहा घाट से कुंज घाट के लिए खुली। तभी बीच नदी में निर्माणाधीन पुल के पाया नम्बर इक्कीस से टकरा गई। जिससे नाव अनियंत्रित हो पलट गई। जिसमें उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज धारा में बह गए।

स्थानीय लोगों के प्रयास से मध्य विद्यालय ओहारी की शिक्षिका कल्पना कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दिरमोबारा की प्रधान शिक्षिका मालती भूषण सहित सभी लोगों को बचाया गया। परन्तु दोनों शिक्षिका का मोबाईल और पर्स नदी के तेज धारा में बह गया। समाचार लिखे जाने तक रोह थाना क्षेत्र के भट्टा निवासी सुभाष कुमार की पल्सर बाईक नदी से निकाला जा सका है। जबकि नवादा के सुनील चौधरी व उनके मित्र की बाईक अभी भी लापता है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ही इस नदी में चलने वाला जुगाड़ नाव का परिचालन बंद कर दिया गया था। इस वर्ष किसके आदेश पर परिचालन शुरू हुआ यह बताने के लिए कोई भी तैयार नहीं है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here